top of page
WhatsApp Image 2024-01-27 at 1.28.39 PM.jpeg

महादेव कॉलेज फार्मेसी में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

महादेव कॉलेज आफ फार्मेसी में हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया इस शिविर में मेधावी वह अनुभवी डॉक्टरों द्वारा लोगों का इलाज किया गया तथा रोगों से बचाव की जानकारी भी दी

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के चेयरमैन डॉ योगेश बड़शीलिया  तथा सेक्रेटरी डॉ सियाराम साहू, एडमिन ऑफिसर नैना बड़शीलिया तथा श्रीमती गंगा बृजवासी जी ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। 
शिविर का आयोजन हल्द्वानी के मेधावी व अनुभवी डॉ चंद्रशेखर विश्नोई जी के नेतृत्व में किया गया जिसमें उनके डायग्नोसिस के आधार पर लोगों का मुफ्त हेल्थ चेकअप कर इलाज किया गया। शिविर के दौरान डॉक्टर अंकित बड्लकोटी के निर्देशन में मरीजों को दवा का वितरण किया गया तथा समय से दवा लेने की सलाह भी दी गई । समूह के अध्यक्ष डॉ योगेश बड़शीलिया जी ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर कहा कि महादेव कॉलेज, फार्मेसी सेक्टर में ट्रेंड प्रोफेशनल फार्मासिस्ट तैयार कर रहा है जिससे देश-विदेश में रोजगार एवं स्थाई करियर के ढेरों विकल्प मौजूद हैं। संस्था के सेक्रेटरी डॉक्टर सियाराम साहू ने सभी को संबोधित किया और कहा कि हमारा कॉलेज इसी प्रकार देश भर में सभी लोगों की देखभाल एवं देशसेवा करता रहेगा।
इस अवसर पर एच.ओ.डी. सुरुचि चौहान, अमित सिंह, शिवाकांत, रितिका, सरिता, विजेंद्र मेहरा, रिया, लक्ष्मण, गणेश, हिमांशु, हिमानी, जी.एस. पंत, महेशचंद भट्ट आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2024-01-27 at 1.28.54 PM.jpeg
WhatsApp Image 2024-01-27 at 1.28.55 PM.jpeg
WhatsApp Image 2024-02-24 at 8.33.49 AM.jpeg

महादेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मनाया गया गणतंत्र दिवस
महादेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी, गोलापार में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती भगवती बर्शीलिया जी पूर्व प्राचार्या तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती गंगा बृजवासी जी पूर्व नर्सिंग हैड रहीं , जिन्होंने कॉलेज स्टाफ एवं छात्रों साहित कॉलेज परिसर में ध्वजारोहण किया। 
गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर श्रीमति भगवती बर्शीलिया जी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे भारत देश में आज ही के दिन संविधान लागू हुआ इस उपलक्ष में गणतंत्र दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
श्रीमती गंगा ब्रजवासी जी ने छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की तारीफ करते हुए प्रोत्साहित किया l
कॉलेज परिसर के विभागाध्यक्ष डॉ योगेश बड़शीलिया जी ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर कहा कि फार्मेसी से पास होने के पश्चात दवा के क्षेत्र में फार्मेसी प्रोफेशन का नाम रोशन कर अपने माता पिता और देश का नाम रोशन करें। संस्था के सेक्रेटरी डॉक्टर सियाराम साहू ने सभी को संबोधित किया।
इस अवसर पर एच.ओ.डी. सुरुचि चौहान, अमित सिंह, शिवाकांत, रितिका, सरिता, विजेंद्र मेहरा, रिया, लक्ष्मण, गणेश, हिमांशु, हिमानी, जी.एस. पंत, महेशचंद भट्ट आदि उपस्थित रहे।

विश्व फार्मेसी दिवस पर महादेव कालेज ऑफ फार्मेसी के स्टूडेंट ने किया रक्तदान
https://www.facebook.com/share/v/BoYL19Q5s1sByFBH/?mibextid=oFDknk

WhatsApp Image 2024-10-15 at 9.48.35 PM (1).jpeg
bottom of page